ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीअचानक लगी आग से 11 घर जलकर राख

अचानक लगी आग से 11 घर जलकर राख

भीरा/पलिया-खीरी। थाना क्षेत्र के गांव मजरा फार्म टांडा में देर रात अचानक लगी आग से ग्रामीणों के 11 घर जलकर राख हो गये। आग की लपटों में ग्रामीणों की नकदी सहित सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने...

अचानक लगी आग से 11 घर जलकर राख
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 05 Apr 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के गांव मजरा फार्म टांडा में देर रात अचानक लगी आग से ग्रामीणों के 11 घर जलकर राख हो गये। आग की लपटों में ग्रामीणों की नकदी सहित सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

बुधवार की रात करीब 11 बजे अचानक गांव निवासी कांति देवी के घर में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास कर पाते तब तक लपटों ने पास में रहने वाली गुड्डी देवी, श्याम सिंह, जगदीश सिंह, सुनीता देवी, ब्रिजा देवी, पूरन सिंह, छत्रपाल सिंह, गजराज सिंह, राजकुमार सिंह व रमेश सिंह के घरों को अपनी आगोश में ले लिया।

कुछ ही समय में ग्रामीणों के घर व उसमें रखी नकदी, जेवर, कपड़े, अनाज व दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं जलकर राख हो गई। सभी अग्निपीड़ित मजदूर हैं। वह अपने परिवार का भरण-पोषण बाहर मजदूरी करके करते हैं। आग की सूचना के बाद पीड़ितों के पास पहुंचे रामकुमार, भाजपा नेता चरण सिंह ने उनके चाय नाश्ते की व्यवस्था की। मामले की जानकारी भाजपा विधायक रोमी साहनी को दे दी गई है। विधायक ने जल्द पीड़ितों की सहायता किये जाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें