Welfare Minister Aseem Arun Visits Mohammadi Community Center and Road Repairs Announced कोटनाथ में 80 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन: मंत्री, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsWelfare Minister Aseem Arun Visits Mohammadi Community Center and Road Repairs Announced

कोटनाथ में 80 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन: मंत्री

Lakhimpur-khiri News - समाजकल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने मोहम्मदी में बारा सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने बताया कि डबल इंजन सरकार अंतिम पायदान के नागरिकों के विकास के लिए काम कर रही है। सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 16 Sep 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
कोटनाथ में 80 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन: मंत्री

दो दिवसीय भ्रमण पर जिले में पहुंचे समाजकल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने मोहम्मदी के कोटनाथ में आयोजित बारा सम्मेलन में भाग लिया। यहां सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज में अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों के सर्वांगींण विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के कोटनाथ कुम्भी में 80 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। यहां की सड़कों के मरम्मत के लिए एकीकृत योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। मंत्री असीम अरुण ने कहा कि विमुक्ति जातियों के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पट्टे पर भूमि दिए जाने की घोषणा 31 अगस्त को आयोजित विमुक्त जाति दिवस पर की है।

शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन के कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है। घुमंतू विकास बोर्ड और घुमंतू विकास मिशन बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। यहां कार्यक्रम के बाद उन्होंने साहबगंज स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। छात्राओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में फिजिक्स की लैब को उच्चीकृत करने और पेयजल व्यवस्था बेहतर करने को कहा। इस दौरान उनके साथ विधायक अमन गिरि सहित बारा समाज के तमाम लोग मौजूद रहे। समाजकल्याण मंत्री मंगलवार को पलिया में रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।