ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमौमौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश, मिली राहत

मौमौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश, मिली राहत

मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के बीच हुई बारिश हुई जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस दौरान कई जगह आंधी आयी है और कुछ जगह ओले भी गिरे हैं। बारिश ने गन्ना किसानों के चेहरे पर...

मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के बीच हुई बारिश हुई जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस दौरान कई जगह आंधी आयी है और कुछ जगह ओले भी गिरे हैं। बारिश ने गन्ना किसानों के चेहरे पर...
1/ 2मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के बीच हुई बारिश हुई जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस दौरान कई जगह आंधी आयी है और कुछ जगह ओले भी गिरे हैं। बारिश ने गन्ना किसानों के चेहरे पर...
मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के बीच हुई बारिश हुई जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस दौरान कई जगह आंधी आयी है और कुछ जगह ओले भी गिरे हैं। बारिश ने गन्ना किसानों के चेहरे पर...
2/ 2मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के बीच हुई बारिश हुई जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस दौरान कई जगह आंधी आयी है और कुछ जगह ओले भी गिरे हैं। बारिश ने गन्ना किसानों के चेहरे पर...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 30 May 2018 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के बीच हुई बारिश हुई जिस कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। इस दौरान कई जगह आंधी आयी है और कुछ जगह ओले भी गिरे हैं। बारिश ने गन्ना किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। यह समय गन्ने की पौध में पानी लगने का है।

बारिश ने किसानों का काम आसान कर दिया है। वहीं आम, जामुन की फसल को भारी नुकसान हुआ है।पिछले कई दिनों से आसमान से बरस रही आग के बीच मंगलवार सुबह मौसम ने अचानक रंग बदला और आसमान में बादल छा गए। सुबह दस बजे तेज हवा व आंधी के साथ-साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। उसके बाद तेज बारिश होने लगी। इसके साथ छोटे-छोटे ओले भी गिरने लगे। बारिश से तापमान में गिरावट आई है।

सोमवार को दिन में तेज धूप होने से गर्मी बढ़ी हुई थी। लोग गर्मी से बेहाल रहे। इस बीच मंगलवार सुबह अचानक आसमान में काली घटाएं छाने लगी। कुछ मिनटों में ही आसमान काले-सफेद बादलों से ढक गया और लोगों को तेज धूप से राहत मिली। बरसात होने पर लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। कुछ स्थानों पर युवाओं ने बरसात का लुत्फ उठाया। ठंडी हवा चली एवं मौसम खुशनुमा बना रहा। लेकिन जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं कहीं-कहीं जल जमाव से भी परेशानी हुई। हालाकिं गन्ने की फसल की प्यास इस बारिश ने बुझा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें