तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल, बढ़ेगी सर्दी
Lakhimpur-khiri News - जिले में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ेगी। स्वास्थ्य विभाग ने...

जिले में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बृहस्पतिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर सकती हैं। वहीं, बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम के इस बदलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। खासतौर पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने और आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, और हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।