ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीघरो में घुसा पानी,लोग हुए बेघर

घरो में घुसा पानी,लोग हुए बेघर

पिछले दिनों अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते रविवार शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में भारी कहर बरपाया...

घरो में घुसा पानी,लोग हुए बेघर
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 21 Oct 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजुआ-खीरी। पिछले दिनों अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते रविवार शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जिले में भारी कहर बरपाया है। प्रशासन पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों के साथ राहत और बचाव कार्य जुटा हुआ है। बिजुआ ब्लाक के कई गांवों में पानी घुस गया लोग छतों, ट्रैक्टर ट्रालियों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो गए है।

बारिश के पानी से कई बस्तियां जलमग्न हो गयी हैं। सड़कों ने नदियां का रूप ले लिया है। घरों में पानी घुसने से हजारों लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। भारी बारिश के कारण मंगकवार देर रात से हालात बद से बदतर हो गए। बिजुआ ब्लाक के रेवतीपुरवा,चकपुरवा, राधनपुरवा में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। यहां बस्तीयो में शारदा नदी का पानी ओवर फ्लो होकर घरों में घुस गया है। सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। वहीं रेवतीपुरवा में घरों में फंसे लोगों को बिजुआ प्रधान ने बमुश्किल घरो से बाहर निकालकर ट्रालियों पर लादकर कस्बे के दीक्षा महिला महाविद्यालय में लाया गया। यहां पर उनके ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी की गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें