शाहजहांपुर से लौट रहे तीन लोगों को बंधक बनाकर पीटा, खेत में बांधकर डाला
Lakhimpur-khiri News - उचौलिया के नगरा मोड़ पर इरफान और उसके बेटे तालिब पर कुछ लोगों ने हमला किया। उन्हें गन्ने के खेत में खींचकर लाठी डंडों से पीटा गया। जब रिश्तेदार बब्बू ने मदद की, तो उस पर भी हमला किया गया। पुलिस ने पांच...

उचौलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा मोड़ पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर गन्ने के खेत में खींच ले गए शोर होने से छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जनपद हरदोई के थाना मझिला क्षेत्र के ग्राम रौतापुर निवासी इरफान पुत्र हामिद ने बताया कि शनिवार को सुबह अपने बेटे तालिब 7 वर्ष की दवा लेने कपूर अस्पताल शाहजहांपुर गए थे। वहां से घर वापस लौटते समय उचौलिया थाना क्षेत्र के नगरा मोड़ पर पहले से ही घात लगाए बैठे मेरे गांव के नईम, समीम, राजिक, नसीम व असफाक ने बाइक आगे लगाकर रोक लिया और गन्ने के खेत में खींच ले गए। आरोप है कि वहां लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया। रिश्तेदार बब्बू निवासी पलिया ने बचाने का प्रयास किया तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया और हाथ की उंगली कट गई। सूचना मिलने परथाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुच गए और गन्ने के खेत से घायल इरफान, बब्बू व तालिब मिले, जिन्हें पुलिस सकुशल थाने ले आयी और आरोपी सभी फरार हो गए। पुलिस ने इरफान की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।