Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीProtests Erupt in Pipariya Deeh Over Delayed Transformer Replacement

ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों का हाइडिल में जोरदार प्रदर्शन

गोला गोकर्णनाथ में पिपरिया डीह के लोग ट्रांसफार्मर न बदलने से नाराज होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 30 अगस्त को ट्रांसफार्मर जल गया था, जिससे गांव में बिजली आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों...

ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज ग्रामीणों का हाइडिल में जोरदार प्रदर्शन
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 4 Sep 2024 06:05 PM
share Share

गोला गोकर्णनाथ। एक सप्ताह बाद भी ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज पिपरिया डीह के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। बुधवार को गोला मोहम्मदी फीडर के पिपरिया डीह गांव निवासी दर्जनो ग्रामीण गोला विद्युत उपखण्ड पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों का घेराव करते हुये जमकर नारेबाजी की। गांव के शैलेन्द्र सिंह, नीरज सिंह आदि ने बताया कि 30 अगस्त को गांव में लगा ट्रासफार्मर जल गया था। जिस कारण गांव में विद्युत आपूर्ति प्रभावित है। टोल फ्री नंबर और बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। इन दिनों क्षेत्र में बाघ का आतंक है। ऐसे में अंधेरे में रहने को जहां मजबूर हैं। वहीं भीषण उमस में रहने को विवश होना पड़ रहा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने फूंके पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की है। प्रदर्शन में धीरेंद्र सिंह, अन्नू सिंह, अभय सिंह, विजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, रजनीश सिंह, शैलेश सिंह, बृजेश सिंह, माधव सिंह, अवधेश सिंह, जोगिंदर सिंह आदि मौजूद रहे। एसडीओ एन मनोष का कहना है कि ट्रांसफार्मर को बदलवाने की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही ट्रांसफार्मर बदल जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें