मनाया गया वीर बाल दिवस
Lakhimpur-khiri News - वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 416 छात्रों ने शिक्षिकाओं के साथ फिल्म 'चार साहबजादे' देखी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ पूनम वर्मा और कई...

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस आयोजन का सीधा प्रसारण बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। कक्षा 6 से 12 तक के 416 बच्चों ने 15 शिक्षिकाओं के साथ प्रसारण देखा। इसके बाद दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों के जीवन तथा उन वीर बालकों की शहीदी के संबंध में फिल्म चार साहबजादे बच्चों के साथ देखी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ पूनम वर्मा, शिक्षिकाएं रीना गुप्ता, याचना वर्मा, सरिता पांडेय, संध्या पांडेय, अनीता रानी सहगल, ममता श्रीवास्तव, प्रियंका अवस्थी, मानसी मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।