वीर बाल दिवस पर वीरता का बखान
Lakhimpur-khiri News - भीरा स्थित विवेकानंद एकेडमी में वीर बाल दिवस मनाया गया। वन बीट कॉलेज के छात्रों ने कीर्तन और संगीत प्रस्तुत किया। चार साहिबजादों पर फिल्म दिखाई गई और बच्चों को उनके जीवन के बारे में बताया गया। पगड़ी...
भीरा। भीरा स्थित विवेकानंद एकेडमी व वन बीट कॉलेज आफ मेडिकल साइंसेज में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वन बीट कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज की छात्र-छात्राओं व गुरमत संगीत विद्यालय के संगीत शिक्षा ले रहे बच्चों द्वारा कीर्तन व संगीत संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गए। उधर विवेकानंद एकेडमी में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार से संबंधित फिल्म चार साहिबजादे छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई। विद्यालय पहुंचे बड़ा गुरुद्वारा नानकशाही के मुख्य ग्रंथी गुरमीत सिंह ने बच्चों को चार साहिबजादों के जीवन के बारे में बताया। इस दौरान विद्यालय में पगड़ी बांधों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बेहतरीन ढंग से पगड़ी बांधने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक अमनदीप सिंह एवं प्रधानचार्या जयप्रीत कौर ने आए हुए ग्रंथी गुरमीत सिंह, लखविंन्दर सिंह, जसपाल सिंह का स्वागत करते हुए उन्हे सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उपप्रधानचार्य कुलदीप सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।