Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsUttar Pradesh Rural Sports League Two-Day Competition Held at Rajendra Giri Stadium

ग्रामीण इलाके के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Lakhimpur-khiri News - युवा कल्याण विभाग के तहत उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत कुम्भी गोला में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीडीओ हनुमान प्रसाद मिश्र ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विभिन्न आयु...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 28 Dec 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत विकासखंड कुम्भी गोला के स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में दो दिवसीय खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत बीडीओ हनुमान प्रसाद मिश्र ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता तहन वर्गो सबजूनियर, जूनियर, सीनियर आयु वर्ग में बालक व बालिका श्रेणी की कुल आठ खेल विधाओं एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन,वॉलीबाल में कराया गया। खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि द्वारा जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ का आगाज हरी झंडी दिखाकर किया गया। मुख्य निर्णायक की भूमिका में रन स्पोर्ट्स कोच आविद , अमन कुमार, अभिषेक, आयान खान, शचींद्र नारायण दीक्षित रहे। सहयोगी के रूप में बांकेगंज से रवि प्रकाश, गोला से रामलखन वर्मा, विद्याशंकर वर्मा ,संदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विकासखंड पर प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिता दिनांक 2, 3 व चार जनवरी को लालपुर स्टेडियम लखीमपुर में प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें