मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन पांच मई तक
Lakhimpur-khiri News - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जेई, नीट, यूपीएससी और यूपीपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन पत्र पांच मई तक उपलब्ध हैं। जेई व नीट के लिए कक्षा 11 व 12 के...

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के नए शिक्षण सत्र के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। जिला समाज कल्याण तेजस्वी मिश्रा ने बताया कि जेई,नीट, यूपीएससी, यूपीपीएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पांच मई तक लिए जाएंगे। आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जेई व नीट में प्रवेश के लिए कक्षा 11 व 12 में अध्यनरत या उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वही यूपीएससी यूपीपीएससी में प्रवेश के लिए स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे या स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्र के साथ आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अभ्युदय डाट ओएनइ पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रवेश परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी के लिए डॉ. एचएन बिष्ट कोर्स कोआर्डिनेटर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के मोबाइल नंबर 9415789219 या 6393245244 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।