जल भराव से बेहाल गंगोत्रीनगर में हंगामा, जेसीबी रोकी
जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने सोमवार को नगर पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, हंगामा किया। नगर पालिका की जेसीबी को नहीं चलने...

लखीमपुर,संवाददाता। जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने सोमवार को नगर पालिका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, हंगामा किया। नगर पालिका की जेसीबी को नहीं चलने दिया। इसके साथ ही जल निकासी को लगाए गये पंपिंग सेट को भी नहीं चलने दिया। लोगो ने पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर स्थायी समाधान कराने की मांग की।
सोमवार को गंगोत्रीनगर में पानी सप्लाई लाइन की खराबी की सूचना पर पालिका की जेसीबी मशीन सुबह 11 बजे गंगोत्रीनगर पहुंची। जलभराव से बेहाल लोगों ने जेसीबी मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही पानी निकासी को लगे पंपिंग सेट को भी बंद करा दिया। लोगों ने जलभराव की स्थाई हल की मांग को लेकर नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। देरशाम तक कोई भी अधिकारी न पहुंचने पर जेसीबी को अपने कब्जे में ही रखा। गंगोत्रीनगर में जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है। निचले हिस्से में बसा होने के चलते नाला निर्माण भी कारगर नहीं है। इसके चलते पालिका हर बार जलभराव को लेकर पंपिंगसेट लगाकर काम चलाता है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि करीब सौ घरों में हर मौसम में जल भराव ही रहता है। बरसात में पूरा मोहल्ला ही इसका शिकार होता है। इसके स्थाई समाधान कराने को नाला निर्माण और सीवर लाइन की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर शहरी विकास मंत्री को भी शिकायत भेजी गई है।
