आतंकियों के मददगारों की खीरी में भी तलाश
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर। पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के मददगारों की तलाश में यूपी पुलिस जुट गई है। पुलिस को पता चला है कि मारे गए एक आतंकी का रिश्तेदार खीरी जिले में है। पुलिस ने निजी बसों पर भी नजर रखी...

लखीमपुर। पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आतंकियों के मददगारों की तलाश में यूपी पुलिस जुट गई है। पुलिस को इनपुट यह मिला है कि मारे गए एक आतंकी की कोई रिश्तेदारी खीरी जिले में थी। पुलिस उसकी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। हालांकि बुधवार की शाम तक कोई टीम जिले में नहीं आई थी। पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन खालिस्तान समर्थक आतंकी मारे गए हैं। उनके पास से ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए थे। पुलिस ने छानबीन में पाया है कि वे पिछले काफी समय से तराई के इलाके में छिपे हुए थे। उनको यहां छुपने में मदद भी मिल रही थी। पुलिस की अब उनके मददगारों पर नजर है। पुलिस को शक है कि आतंकियों के मददगार खीरी जिले में भी छिपे हो सकते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक आतंकी की रिश्तेदारी खीरी जिले में थी। उसकी एक महिला रिश्तेदार यहां रहती है। पुलिस उसी के गांव आदि का पता लगाने में जुटी है। एसपी पीलीभीत की एक टीम भी उस रिश्तेदार महिला से संपर्क कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि खीरी के निघासन, तिकुनिया और पलिया इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर है। पुलिस को अभी तक कुछ ठोस तो नहीं मिला है। पर जल्द ही पीलीभीत पुलिस की टीम व एनआईए के अधिकारी भी यहां आ सकते हैं। एसपी गणेश प्रसाद साहा का कहना है कि अभी पीलीभीत पुलिस या किसी अन्य सुरक्षा एजेंसी से उनको कोई इनपुट नहीं मिला है।
दिन भर लगी रही पुलिस की नजर
इस इनपुट के मिलने के बाद इलाकाई पुलिस थाह लेने में जुटी रही। पुलिस उन लोगों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, जिनका पहले की किसी हरकत में कनेक्शन हो। बुधवार को पुलिस की टीमों ने अलग-अलग गांवों में जाकर जानकारी हासिल की। हालांकि पुलिस के पास अभी तक रिश्तेदार का नाम नहीं था। इस लिहाज से बस हवा का रुख ही भांपती रही।
निजी बसों पर भी है पुलिस की नजर
पीलीभीत की पुलिस की नजर पंजाब के लिए चलने वाली निजी बसों पर भी है। पुलिस का दावा है कि आतंकी अमृतसर से पलिया, लखीमपुर जाने वाली एक बस पर बैठकर यहां आए थे। आतंकियों के पास हथियार भी थे। अगर वे हथियार साथ लाए तो बस के चालक व कंडक्टर को भनक क्यों नहीं लगी। पुलिस को उस बस की तलाश है, जिसमें आतंकी आए थे। उसके लिए पुलिस निजी बसों के अड्डों पर सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।