दो साल के भतीजे को मार डाला, फिर बांका लेकर पहुंचा थाने
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के निघासन थाना क्षेत्र में एक चाचा ने अपने दो वर्षीय भतीजे हिमांशु की बांके से हत्या कर दी। आरोपी अनिल ने बच्चे को बिस्कुट दिलाने के बहाने बहलाया और फिर हत्या कर दी। उसने खुद थाने जाकर अपराध...

निघासन (लखीमपुर)। लखीमपुर के निघासन थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर चाचा ने दो साल के भतीजे की बांके से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी युवक खून से सना बांका लेकर खुद थाने पहुंच गया और वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कस्बे से दो किमी दूर गन्ने के खेत से बच्चे का शव बरामद किया। निघासन कस्बे के इंद्रपुरी निवासी कौशल ने बताया कि उसका छोटा भाई अनिल कई दिनों से उससे झगड़ा कर रहा था। अनिल सोमवार दोपहर उसके दो वर्षीय बेटे हिमांशु को बिस्कुट दिलाने के बहाने बहलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद जब कौशल ने अनिल को फोन किया तो उसने बच्चे की हत्या कर देने की बात कही। कौशल के थाने पहुंचने से पहले आरोपी अनिल खुद खून से सना बांका लेकर निघासन थाने पहुंच गया। थाने में उसने भतीजे हिमांशु की बांके से काटकर हत्या किए जाने का अपराध स्वीकार किया।
सीओ निघासन महक शर्मा ने बताया कि आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव बरामद किया गया। आरोपी ने बच्चे के सिर पर बांके से कई प्रहार किए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी अनिल शराबी प्रवृत्ति का है और अपने भाई-भाभी को सबक सिखाना चाहता था। साथ ही, उसे भाभी पर अवैध संबंधों का भी शक था। इसके चलते ही उसने इतनी जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।