ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसांस रुकने से व्यापारी सहित दो महिलाओं की मौत

सांस रुकने से व्यापारी सहित दो महिलाओं की मौत

सिकंद्राबाद मे बीते 24 घंटों में तीन मौते24 घंटों में तीन मौते सिकंद्राबाद खीरी। तहसील गोला क्षेत्र के कस्बा सिकंद्राबाद में दो दिन में कस्बा निवासी...

सांस रुकने से व्यापारी सहित दो महिलाओं की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 28 Apr 2021 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

सिकंद्राबाद खीरी। तहसील गोला क्षेत्र के कस्बा सिकंद्राबाद में दो दिन में कस्बा निवासी एक व्यापारी सहित दो महिलाओं की मौत हो गयी। इनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं है।

मंगलवार दोपहर कस्बे की मोहम्मदी रोड निवासी हाजी नफीस कबाड़ी की सांस रुकने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया मृतक हाजी को पिछले दो तीन दिनों से बुखार आ रहा था। जिसका उपचार कस्बे के एक झोलाछाप के यहां से चल रहा था। मंगलवार दोपहर अचानक हाजी नफीस कबाड़ी को सांस लेने की दिक्कत होने लगी जिसके चलते मृतक के बेटे आक्सीन सिलेंडर ले आये थे। आक्सीजन लगा ही था कि अचानक तबियत खराब होने के बाद हाजी नफीस की घर पर ही मौत हो गयी। जबकि लखीमपुर मकान बनाकर रह रहे कस्बा निवासी राजू मिश्रा की विवाहित पुत्री रेखा देवी की भी मंगलवार दोपहर अचानक मौत हो गयी। विवाहिता के चाचा अमर नाथ ने बताया करीब आठ माह पूर्व लखीमपुर से ही शादी की गयी थी। मंगलवार सुबह अचानक तबियत खराब हो गयी। इसके बाद लखीमपुर में ही उसकी मौत हो गयी। वहीं एक दिन पहले कस्बा निवासी 45 वर्षीय महिला की अचानक सोमावर को तबियत खराब होने के बाद लखीमपुर ले जाते समय मौत हो गयी है जिससे कस्बे के लोगों में चल रही महामारी को लेकर डर का व्याप्त है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े