ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीधान के खेत में मिले दो अजगर, मझरा जंगल में छोड़े

धान के खेत में मिले दो अजगर, मझरा जंगल में छोड़े

धान कटवा रहे किसान के खेत में दो बड़े-बड़े अजगरों को देखकर मजदूर डर गए। सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगरों को पकड़कर मझरा जंगल में...

धान के खेत में मिले दो अजगर, मझरा जंगल में छोड़े
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 17 Oct 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

तिकुनियां-खीरी।

धान कटवा रहे किसान के खेत में दो बड़े-बड़े अजगरों को देखकर मजदूर डर गए। सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मियों ने अजगरों को पकड़कर मझरा जंगल में छोड़ा।

खैरटिया गांव का किसान कुलविंदर सिंह शुक्रवार को अपने खेत में खड़ी धान की फसल कंबाइन से कटवा रहा था। तभी कंबाइन के सामने अजगर सांपों का एक जोड़ा दिखा। इस पर ड्राइवर ने कंबाइन रोक दी। दो बड़े अजगरों को देखकर खेत में काम कर हरे मजदूर भी डर गए। सूचना पर वन दारोगा हरीलाल, रामशंकर पांडे, रामनाथ और अवधेश के अलावा कोतवाल हनुमान प्रसाद वहां पहुंचे। वन दारोगा हरीलाल ने बताया कि अजगर क्रमश: बारह और नौ फिट लंबे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें