ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीदरोगा पर गोली चलाने वाले दो और धरे गए

दरोगा पर गोली चलाने वाले दो और धरे गए

दरोगा को नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किये जाने के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को मैगलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 21 अगस्त की रात मैगलगंज थाने में...

दरोगा पर गोली चलाने वाले दो और धरे गए
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 15 Sep 2017 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

दरोगा को नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किये जाने के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को मैगलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 21 अगस्त की रात मैगलगंज थाने में तैनात एसआई सूर्यमणि यादव नेशनल हाइवे पर रात्रि गश्त के लिए मौजूद थे। तभी सीतापुर की तरफ से आ रहे पिकअप सवार बदमाशों ने दरोगा के सीने पर गोली चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध जानलेवा हमला समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश जारी कर दी थी। इंस्पेक्टर घनश्याम राम ने बताया कि 15 सितम्बर की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दरोगा गोलीकांड में शामिल दो अभियुक्त मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे के पास मौजूद हैं, जिस पर इंस्पेक्टर घनश्याम राम, एसएसआई तौफीक खां, एसआई आशुतोष त्रिपाठी ने दलबल के साथ चौराहे पर दबिश देकर मोहम्मद आरिफ पुत्र रईस उर्फ अद्दु व मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद आलम निवासीगण खेड़ा मोहल्ला थाना निगोही शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि एक अभियुक्त न्यायालय में समर्पण कर चुका है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें