ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीपोस्टल बैलेट से दो दिन में अध्यक्ष, सदस्य को 281 मत पड़े

पोस्टल बैलेट से दो दिन में अध्यक्ष, सदस्य को 281 मत पड़े

निकाय चुनाव में लगने वाले कार्मिको को मतदान के लिये चुनाव से पूर्व डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गयी है। ऑडिटोरिय में प्रशिक्षण प्राप्त...

पोस्टल बैलेट से दो दिन में अध्यक्ष, सदस्य को 281 मत पड़े
हिन्दुस्तान टीम,बदायूंSat, 06 May 2023 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

निकाय चुनाव में लगने वाले कार्मिको को मतदान के लिये चुनाव से पूर्व डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गयी है। ऑडिटोरिय में प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंच रहे कार्मिक अपने निकाय से संबंधित अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के प्रत्याशी के लिये मतदान कर रहे हैं।

निकाय चुनाव के लिये द्वितीय प्रशिक्षण ऑडिटोरियम में दो दिन से जारी है। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय के लिये पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान की व्यवस्था की गयी है। प्रशिक्षण के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिये 66, सदस्य पद के लिये 65 कार्मिकों ने मतदान किया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिये 80 एवं सदस्य पद के लिये 70 कार्मिकों ने मतदान किया। दो दिन में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिये 281 मत पड़ चुके हैं। आज भी प्रशिक्षण के आखिरी दिन पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान का मौका मिलेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें