भीरा में दो, पलिया में एक महिला कोरोना पॉजिटिव
पलिया तहसील क्षेत्र में वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन गुरुवार को भीरा में दो पलिया शहर में एक महिला पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस टीम के साथ पहुंची स्वास्थ्य टीम ने...
पलिया तहसील क्षेत्र में वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। तीसरे दिन गुरुवार को भीरा में दो पलिया शहर में एक महिला पॉजिटिव पाई गई। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस टीम के साथ पहुंची स्वास्थ्य टीम ने आसपास इलाके को सील करते हुए लोगों को अपनी कस्टडी में लिया।
भीरा में दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कस्बे वासियों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।पलिया के बाद अब भीरा कस्बे में भी कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है। भीरा कस्बे में दो कोरोना मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। संक्रमित लोगों के मिलने के बाद भीरा पुलिस भी सतर्क हो गई है। मेन बाजार में जाने वाली रोड को दोनों ओर से बैरिकेडिंग करते हुए बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित पाए जाने वालों में भीरा के मन्ना टांडा व दूसरा भीरा कस्बे का निवासी है जो कि शाहजहांपुर के नगर निगम में आरआई के पद पर तैनात हैं। शाहजहांपुर में तैनात युवक वहीं क्वारंटीन हो गए हैं। भीरा पुलिस के द्वारा कोरोना पॉजिटिव इन दोनों युवकों के घर की ओर जाने वाले रास्तों को बैरियर लगाकर सीलकर दिया गया है। भीरा थानाध्यक्ष अजय राय ने दोनों स्थानों पर दो-दो गार्ड तैनात कर दिए हैं। वहीं पलिया के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी युवक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसके परिवार की एक महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान बिजुआ सीएचसी अधीक्षक अमित सिंह, भीरा पीएचसी के डॉक्टर एवं सबित्री एनम, राजकुमार श्रीवास्तव व अन्य स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों का नाम व उम्र आदि की जानकारियां हासिल कीं।
