ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबाघ पकड़ने को लगाए गए दो हाथी और चार पिंजरे

बाघ पकड़ने को लगाए गए दो हाथी और चार पिंजरे

गन्ने के खेत में बालक पर हमला कर उसे मौत घाट उतारने वाले कातिल बाघ को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाएगा है। साथ ही कतर्निया घाट से आ रहे दो हाथी बाघ...

बाघ पकड़ने को लगाए गए दो हाथी और चार पिंजरे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीFri, 11 Nov 2022 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पलियाकलां। गन्ने के खेत में बालक पर हमला कर उसे मौत घाट उतारने वाले कातिल बाघ को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाएगा है। साथ ही कतर्निया घाट से आ रहे दो हाथी बाघ को पकड़ने में विभाग की मदद करेंगे। घटना के बाद से वन विभाग बाघ की लोकेशन ट्रेस करने को लगातार टीम बनाकर गश्त कर रहा है। बाघ के द्वारा बालक को मारने की घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग भी ग्रामीणों से अकेले गन्ने के खेतों में ना जाने के साथ अंधेरे में घर से बाहर ना निकले की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि पलिया तहसील क्षेत्र के गांव निबुआबोझ निवासी आबिद अली का बेटा जसीम(12) अपने गन्ने के खेत में गन्ने की फसल छील रहा था। तभी गन्ने के खेत में छिपकर बैठे बाघ ने जसीम पर अचानक हमला कर दिया और उसे खींच ले गया था। जब तक आसपास के ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक जसीम की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के चीखने चिल्लाने के बाद बाघ बालक के शव को छोड़कर गन्ने में घुस गया था। बाघ के हमले में हुई बालक के मौत की सूचना कुछ ही देर में क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जा पहुंची थी। घटना की जानकारी मौके से ही वन विभाग को दी गई, लेकिन काफी समय तक वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंच सके थे जिससे मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला था। सूचना पर एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, कोतवाल पीके मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे थे। आक्रोशित ग्रामीणों को काफी देर बाद अधिकारी समझाने में कामयाब हो सके थे। जिसके बाद बालक के शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला मुख्यालय दिया गया था। घटना के बाद से वन विभाग बाघ की लोकेशन ट्रेस करने को लगातार टीम बनाकर गश्त कर रहा है। बाघ के द्वारा बालक को मारने की घटना के बाद से आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े