आपत्तिजनक पोस्ट करने में दो गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - ईसानगर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट डालने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया। रिंकू पांडेय ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत की। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल लतीफ और शारूख...

खमरिया। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी दो युवकों को ईसानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर सोशल मीडिया पर प्रसारित टिप्पणी के बाद हिन्दू संगठनों ने भी नारजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। धौरहरा कोतवाली इलाके के परौरी गांव के रहने वाले रिंकू पांडेय ने ईसानगर थाने में तहरीर दी। तहरीर में कोई अब्दुल लतीफ के फेसबुक आईडी से अपमानजनक टिप्पणी करने की शिकायत की गई। रिंकू पांडेय ने लतीफ के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट के स्क्रीन शॉट साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किए। उधर शनिवार शाम से गुरदीनपुरवा लौकाही गांव के रहने वाले लतीफ की ओर से फर्जी आईडी होने का एक प्रार्थनापत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित होता रहा। एसएचओ ईसानगर देवेन्द्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस नेअब्दुल तलीफ निवासी लौकाही व शारूख खान निवासी ग्राम नरियन टोला कस्बा व थाना तम्बौर जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।