लखीमपुर से हरियाणा जा रही डबल डेकर बस सीज
Lakhimpur-khiri News - बुधवार की शाम परिवहन विभाग ने लखीमपुर रोड पर बिना परमिट चल रही डबल डेकर बस को सीज कर दिया। यह कार्रवाई एनएच-730 हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की गई। बस में कई मजदूर थे और नियमों का उल्लंघन करने...

लखीमपुर रोड पर बुधवार की शाम परिवहन विभाग ने बिना परमिट चल रही डबल डेकर बस को पकड़कर सीज कर दिया। यह कार्रवाई गोला में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एनएच-730 हाईवे पर की गई। गोला डिपो के एआरएम महेश चंद्र कमल ने बताया कि बस लखीमपुर से हरियाणा जा रही थी। बस में बड़ी संख्या में मजदूर सवार थे। चेकिंग के दौरान परमिट न मिलने पर बस को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से चलने वाले वाहनों पर रोकथाम की चर्चा तेज हो गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बिना परमिट कोई भी बस सवारियों को लेकर नहीं चल सकती और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




