कुंभ मेले में गोला के होमगार्ड की मौत
Lakhimpur-khiri News - गोला कोतवाली के ग्राम वजीरनगर के 48 वर्षीय होमगार्ड सालिकराम की कुंभ मेले में ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। 30 दिसंबर 2024 को ड्यूटी पर जाने के बाद, पेट में दर्द के कारण उन्होंने दवा ली और सो गए।...

गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। गोला कोतवाली से कुंभ मेले में ड्यूटी गए एक होमगार्ड की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने के लिए कुंभ रवाना हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वजीरनगर निवासी होमगार्ड 48 वर्षीय सालिकराम पुत्र इतवारीलाल 30 दिसंबर 2024 को विभाग की ओर से कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए भेजा गया था। गुरुवार को सुबह आठ से चार बजे तक डयूटी पर रहा। इसके बाद उसके पेट में अचानक दर्द हुई। बताते हैं कि वह दवा लाया और खाकर सो गया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह देर तक नही उठा। खाने के टाइम पर उसके साथियों ने उसे उठाने का प्रयास किया। तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। सालिकराम के निधन होने की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी व बेटियां का हाल बेहाल है। इधर सालिक राम के निधन के बाद परिजन शव लेने के लिए कुंभ के लिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।