Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTragic Accident Truck Crushes Biker to Death on Shahjahanpur State Highway

कोर्ट जाते समय बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत

Lakhimpur-khiri News - मोहम्मदी में शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर एक ट्रक ने बाइक चालक लालाराम को टक्कर मारकर रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिवार में पत्नी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 18 March 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट जाते समय बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत

मोहम्मदी। कस्बा में शाहजहांपुर स्टेट हाईवे के गुलौली तिराहे पर बाइक चालक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार कर रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी पर लाकर कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव सेडां मोहद्दीनपुर थाना ऊंचौलिया निवासी 50 वर्षीय लालाराम पुत्र जीता अपनी बाइक पर सवार होकर मोहम्मदी सिविल कोर्ट में मुकदमे की पैरवी को लेकर मंगलवार दोपहर आ रहा था। तभी हाईवे पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी,जिससे लालाराम ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर दर्द नाक मौत हो गई। घटना के समय दुकानदार और राहगीरों की भीड़ भाड़ में अपने को घिरता देख ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त करने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक अपने पीछे पत्नी कुसुम देवी और पुत्र दक्षत, अनिकेत, सबीकेत को रोते बिलखते छोड़ गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें