ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीकुर्मिनपुरवा झण्डी को हराकर बना टूर्नामेंट विजेता

कुर्मिनपुरवा झण्डी को हराकर बना टूर्नामेंट विजेता

निघासन तहसील क्षेत्र के ग्राम कुर्मीनपुरवा में चल रहे केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुर्मिनपुरवा और झण्डी टीम के बीच खेला...

कुर्मिनपुरवा झण्डी को हराकर बना टूर्नामेंट विजेता
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 26 Jun 2019 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

निघासन तहसील क्षेत्र के ग्राम कुर्मीनपुरवा में चल रहे केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुर्मिनपुरवा और झण्डी टीम के बीच खेला गया। जिसमे पवन वर्मा पाले के आलराउण्ड प्रर्दशन से कुर्मिनपुरवा ने पहले खेलते हुये 142 रन बनाए, जिसके जवाब में झण्डी की टीम 119 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच और मैन आफ द टूर्नामेण्ट का पुरस्कार पवन वर्मा पाले को दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने विजेता टीम के खिलाडियों को ट्राफी दी। उन्होंने अपनी तरफ से विजेता टीम को 5100 रुपये का नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम को 2100 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अनुराग पटेल ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि ग्रामीण इलाको में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिये। उद्घाटन मैच में शत्रोहन लाल वर्मा , राम जी श्रीवास्तव, सोनू काबली, अमित वर्मा, सचिन कश्यप, नईम अली, अजित मिश्रा, संजय वर्मा भईया जी, आशीष वर्मा, रमन मनार, बलविंदर सिंह बल्लू, अभय श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, अभिषेक मनार, दिलीप वर्मा, राजा दुर्गेश वर्मा, कमल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें