ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीझाड़ियों से झांकती नजर आई बाघिन, अब लगेगा पिंजड़ा

झाड़ियों से झांकती नजर आई बाघिन, अब लगेगा पिंजड़ा

दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघिन को पकड़ने की तैयारी तेज हो गयी है। दो दिन पहले बाघिन ने एक युवक पर हमला कर जख्मी कर दिया था। रविवार की सुबह बाघिन झाड़ियों के बीच से झांकती दिखाई...

झाड़ियों से झांकती नजर आई बाघिन, अब लगेगा पिंजड़ा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 28 Oct 2018 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन में बाघिन को पकड़ने की तैयारी तेज हो गयी है। दो दिन पहले बाघिन ने एक युवक पर हमला कर जख्मी कर दिया था। रविवार की सुबह बाघिन झाड़ियों के बीच से झांकती दिखाई दी।

दुधवा टाइगर रिजर्व चलतुआ गांव में शुक्रवार की शाम बाघिन ने कुत्ते को निवाला बना लिया था। खेत में घुसी बाघिन को खदेड़ने के लिए गांव वाले पहुंचे तो बाघिन ने एक युवक पर हमला कर जख्मी कर दिया। इसके बाद वन विभाग ने काम्बिंग शुरू की और ड्रोन कैमरा की निगरानी से बाघिन का पता लगाने की कवायद तेज हुई। इस बीच शनिवार की शाम को वन विभाग ने दावा किया कि बाघिन वापस जंगल में चली गई है लेकिन रविवार की सुबह बाघ ने एक बार फिर झाड़ियों से झांकती हुई नजर आई। इससे दहशत बढ़ गई है। वन विभाग बाघिन को काबू में करने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें