ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीसुअर को चट कर निकल गया बाघ

सुअर को चट कर निकल गया बाघ

महेशपुर इलाके के गांव सिंगहा में बाघ ने एक जंगली सुअर को अपना शिकार बना लिया। इस जगह पर बाघ और शावक दोनों के पगमार्क मिले हैं। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल...

सुअर को चट कर निकल गया बाघ
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 24 Oct 2018 02:34 PM
ऐप पर पढ़ें

महेशपुर इलाके के गांव सिंगहा में बाघ ने एक जंगली सुअर को अपना शिकार बना लिया। इस जगह पर बाघ और शावक दोनों के पगमार्क मिले हैं। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

सिंगहा गांव के पास बुधवार सुबह खेत में एक जंगली सुअर की लाश पाई गई। पास ही शावकों और बाघों के पगमार्क थे। माना जा रहा है कि बाघों का कुनबा इस गांव के आसपास ही मौजूद है। तालाब के पास त्रिलोकपुर मार्ग पर बाघ के पगमार्ग मिले हैं। वहीं एक दिन पहले प्रधान श्याम बिहारी को घर जाते समय रास्ते में एक बाघिन तीन शावकों के साथ रास्ता पार करते हुए दिखी थी। इससे पहले तालाब पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी बाघ और बाघिन के पगमार्ग होने की पुष्टि की थी। लगातार तालाब के आसपास बाघ और बाघिन के मिल रहे पगमार्ग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दिनों सिंगहा गांव का तालाब इनके लिए पानी के लिए तालाब पनघट बन गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें