ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीखेत गए किसान पर झपटा बाघ, बचा किसान

खेत गए किसान पर झपटा बाघ, बचा किसान

भीखमपुर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव डोकरपुर नरवा माइनर के पास खेत देखने गए ग्रामीण पर बाघ ने झपट्टा मार दिया। बाघ देखकर भयभीत ग्रामीण शोर मचाते हुए...

खेत गए किसान पर झपटा बाघ, बचा किसान
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 11 Jun 2023 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

भीखमपुर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव डोकरपुर नरवा माइनर के पास खेत देखने गए ग्रामीण पर बाघ ने झपट्टा मार दिया। बाघ देखकर भयभीत ग्रामीण शोर मचाते हुए भाग खड़ा हुआ। खेतों में काम कर रहे किसानों के शोर मचाने पर बाघ झाड़ियों में चला गया। आंवला वन विभाग की टीम ने बाघ होने की पुष्टि की। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मितौली क्षेत्र के गांव डोकरपुर के पास आंवला जंगल से सटे नरवा माइनर किनारे एक सप्ताह से बाघ की मौजूदगी देखी जा रही है। डोकरपुर निवासी गया प्रसाद अपने खेत आंवला जंगल नरवा माइनर किनारे 10 बजे गया था। खेत पर पहुंचते ही बाघ ने दहाड़ लगाकर गया प्रसाद पर झपट्टा मारा। सामने बाघ देखकर गया प्रसाद शोर करते हुआ भाग पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा, वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा व टीम ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है। ग्रामीणों को सुबह व देर शाम जंगल से सटे नरवा माइनर किनारे खेतों में न जाने व समूह बनाकर खेतों में काम करने की सलाह दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें