Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attacks Goat in Rajnagar Village Panic Ensues
राजनगर से बकरी उठा ले गया बाघ, दहशत

राजनगर से बकरी उठा ले गया बाघ, दहशत

संक्षेप: Lakhimpur-khiri News - मैलानी वन रेंज के राजनगर गांव में दीपेंद्र कुमार की बकरी को बाघ ने उठा लिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। वन विभाग को सूचना दी गई और बकरी को दफना दिया गया। ग्रामीणों ने बाघ के आतंक से बचने के लिए...

Mon, 28 July 2025 02:53 AMNewswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरी
share Share
Follow Us on

मैलानी वन रेंज के गांव राजनगर में दीपेंद्र कुमार के घर में बंधी बकरी को बाघ उठा ले गया। जिससे फिर दहशत फ़ैल गई। सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग ने बकरी को दफना दिया है। शनिवार की रात बाघ राजनगर में गांव से दीपेन्द्र कुमार की बकरी उठा ले गया। बाघ आए दिन कहीं ना कहीं जानवरों को निवाला बना रहा है। बाघ की दहशत कम नहीं हो रही है,पर वन विभाग के उच्च अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाये जाने की मांग की है। सूचना पर वन दरोगा राजाराम तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और कहा है कि सभी लोग सतर्क रहें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

खेतों में इकट्ठा होकर काम करें।