बाघ ने पालतू पशु को बनाया निवाला, दहशत
Lakhimpur-khiri News - ग्राम गजरौरा में दुधवा जंगल के पास एक बाघ ने पालतू भैंस का शिकार किया। भैंस को खींचने की कोशिश में बाघ सफल नहीं हुआ और ग्रामीणों के शोर मचाने पर जंगल में भाग गया। भैंस मर चुकी थी। ग्रामीणों ने वन...

पलिया क्षेत्र के ग्राम गजरौरा में दुधवा जंगल के पास गन्ने के खेत से निकले बाघ ने एक पालतू भैैंस का शिकार कर लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ मृत भैंस को छोड़कर जंगल में चला गया। गजरौरा निवासी रामदरस जंगल के पास अपने खेत में दुधारु भैंस को चरा रहा था। खेत में भैस चराने के दौरान ही गन्ने के खेत से निकले बाघ ने भैंस पर हमला कर दिया। बाघ उसकी गर्दन पकड़ कर उसे खींच कर जंगल में ले जाने का प्रयास कर रहा था पर भैंस के बड़ी होने के कारण वह उसे खींच कर नहीं ले जा पाया था।
इसी बीच रामदरस व अन्य ग्रामीणों ने शोर मचा दिया तो बाघ भैस को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गया, लेकिन तब तक भैस मर चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन कोई कर्मचारी काफी समय तक मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा जंगल के किनारे फैंसिंग कराई गई है। इसमें लाखों रुपया खर्च किया गया है। फैंसिंग लगाने के बाद उसकी देख रेख नहीं की जा रही है। कई जगहों पर जंगली हाथियों द्वारा फैंसिंग तोड़ दी गई है जिससे ही जंगली जीव बाहर आकर मानव व पशुओं का शिकार कर लेते है। उसे अभी तक सही नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




