ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीएनआरएचएम घोटाले में सीएमओ सहित तीन की पेशी

एनआरएचएम घोटाले में सीएमओ सहित तीन की पेशी

एनआरएचएम घोटाले में तत्कालीन सीएमओ (परिवार कल्याण) सहित तीन लोगों की सीबीआई कोर्ट में पेशी लगी है। सीबीआई की विशेष अदालत में तीनों को 26 सितंबर को तलब किया गया...

एनआरएचएम घोटाले में सीएमओ सहित तीन की पेशी
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSat, 22 Sep 2018 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

एनआरएचएम घोटाले में तत्कालीन सीएमओ (परिवार कल्याण) सहित तीन लोगों की सीबीआई कोर्ट में पेशी लगी है। सीबीआई की विशेष अदालत में तीनों को 26 सितंबर को तलब किया गया है। इनके खिलाफ सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जिले में वर्ष 2011 में हुए एनआरएचएम घोटाले की जांच सीबीआई देहरादूर कर रही है। सीबीआई ने जिले में तैनात रहे पूर्व सीएमओ (परिवार कल्याण) डॉ.राजेंद्र सिंह, लिपिक एसपी पांडे और जिला प्रशासनिक अधिकारी हिना खान को 26 सितंबर को सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी पर पहुंचने के लिए समन सीएमओ आफिस खीरी को भेजा है। तलब किए गए तीनों आरोपी सेवा से रिटायर हो चुके हैं। शनिवार को उनकी पेशी को लेकर एक पत्र सीएमओ खीरी को भी मिला। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सीबीआई ने इनके रिटायरमेंट की स्थिति में उनके पते की जानकारी भी मांगी है। सीबीआई वर्ष 2005 से वर्ष 2011 के बीच हुई दवा और उपकरण खरीद की जांच कर रही है। इसमें बिना बाउचर के ही खरीददारी मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें