ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीखीरी में 25 हजार बच्चों पर जेई का खतरा

खीरी में 25 हजार बच्चों पर जेई का खतरा

स्वास्थ्य महकमा 15 साल तक के बच्चों को जापानी इंसेफलाइटिस(दिमागी बुखार) से बचाने को अभियान चलाकर टीकाकरण करने जा रहा है। जिले में इसके लिए 25 हजार से अधिक बच्चों को चिन्हित किया गया है। इन बच्चों पर...

खीरी में 25 हजार बच्चों पर जेई का खतरा
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 02 Mar 2020 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य महकमा 15 साल तक के बच्चों को जापानी इंसेफलाइटिस(दिमागी बुखार) से बचाने को अभियान चलाकर टीकाकरण करने जा रहा है। जिले में इसके लिए 25 हजार से अधिक बच्चों को चिन्हित किया गया है। इन बच्चों पर ही जेई से संक्रमित होने का खतरा है।

रविवार को जापानी इंसेफालाइटिस से प्रतिरक्षित करने को अभियान शुरू किया गया। इसकी शुरूआत ओयल में आयोजित स्वास्थ्य मेले से की गई। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने फीता काट कर शुरू कराया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, एडीशनल सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह, डॉ अश्वनी कुमार, यूनीसेफ के मुकेश सिंह चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे। पहले दिन स्वास्थ्य मेले के दौरान 430 बच्चों को टीके भी लगाए गए। सोमवार से इस अभियान को बिधिवत शुरू किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि दो साल से 15 साल तक बच्चों को टीका लगाया जाना है। इनमें उन बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिनको जेई का टीका दो साल के अंदर नहीं लगा है। जिलेभर में इस तरह के बच्चों का लक्ष्य 25630 बच्चों को चिन्हित किया गया है। बाक्स पांच साल में जेई और एईएस 2013 जेई के के मरीज 16 मौत 32014 जेई के मरीज 7 मौत 32015 जेई के मरीज 36 मौत 72016 जेई के मरीज37 मौत 10 2017 जेई के मरीज 33 मौत 72018 जेई के मरीज 12 मौत 2

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें