रेहरिया इलाके में फिर हुई चोरी
Lakhimpur-khiri News - रेहरिया में शुक्रवार रात चोरों ने पांच घरों में चोरी की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि दो घरों में चोरी हुई। ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चोरों ने पुलिस चौकी के पास कृष्ण कुमार...

रेहरिया कस्बे में शुक्रवार की रात फिर चोरों ने धावा बोल दिया। ग्रामीण पांच घरों में चोरी की बात कह रहे हैं। जबकि पुलिस का दावा है कि दो घरों में चोरी हुई है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दो चोरों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। शुक्रवार की देर रात लगभग 12 बजे चोर गिरोह ने रेहरिया पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर कृष्ण कुमार त्रिवेदी के घर में चोर घुस गए। उसके बाद चोरों ने मनमोहन सिंह, नीरज पुत्र जगदीश और शिवम पुत्र अनूप सिंह के यहां चोरी का प्रयास किया। रेहरिया में चोर गिरोह होने की सूचना पर ग्रामीणों ने रेहरिया से गोला मोहम्मदी रोड हाईवे और कुंभी चीनी मिल जाने वाली सडक स्थित एक गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर कर दो चोरों को बाइकों के साथ धर दबोचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।