कैमरे तोड़कर कार्यालय से हजारों की चोरी
Lakhimpur-khiri News - सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने प्रापर्टी डीलर के कार्यालय पर धावा बोलकर सीसीटीवी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने इंवर्टर, बैट्रा, स्टेब्लाइजर और नकदी सहित लगभग एक लाख रुपये का सामान चुरा लिया।...

सदर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक कार्यालय पर धावा बोल दिया। चोर प्रापर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी को तोड़कर छत से सहारे अंदर दाखिल हो गए। अंदर रखा माल उठा ले गए। पीड़ित नितेश भट्ट ने बताया कि शुक्रवार की देर रात तक कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चल रहे थे। इसके कुछ ही देर के बाद कैमरे तोड़ दिए गए। चोर छत से होकर जाल को हटाकर अंदर दाखिल हो गए। चोरों ने कार्यालय के अंदर लगे इंवर्टर, बैट्रा, स्टेब्लाइजर, साउंड के साथ कार्यालय में रखी औजार सहित पांच से सात हजार रुपये की नकदी चोरी करते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि चोर करीब एक लाख रुपये का सामान चुरा ले गए हैं। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।