ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमैगलगंल में राजस्व टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया

मैगलगंल में राजस्व टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया

मैगलगंज क्षेत्र के रहजनियां गांव एक प्लाट पर कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों के मंसूबे भांप कर टीम मौके से रफूचक्कर हो गई।रहजनियां गांव में कुछ दिन पूर्व गंगाराम नामक...

मैगलगंल में राजस्व टीम को ग्रामीणों ने दौड़ाया
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीThu, 27 Jul 2017 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

मैगलगंज क्षेत्र के रहजनियां गांव एक प्लाट पर कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों के मंसूबे भांप कर टीम मौके से रफूचक्कर हो गई।रहजनियां गांव में कुछ दिन पूर्व गंगाराम नामक युवक ने अपना खेत हैरमखेड़ा गांव के दिनेश के हाथों बेचा था। जिसकी गाटा संख्या व चौहद्दी बैनामें में दर्ज है। बताते है कि ब्रिकी की गई जमीन हाइवे से करीब 200 मीटर दूर थी। लेकिन जालसाजों ने फर्जी बाडाकर कर जमीन हाइवे पर दिखा दी। बताते हैं कि जालसालों ने गाटा संख्या कहीं और का व चौहद्दी कहीं और की दिखा दी। इसी दौरान हाइवे की जमीन पर विवाद बढ़ता देख उसके असली मालिक ने भी जमीन बेच दी। बुधवार को एक पक्ष विवादित जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान पूरा गांव मौके पर जमा हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कब्जा कराने गई तहसील टीम व पुलिस को वहां से खदेड़ दिया। क्षेत्रीय कानूनगो देव शरण पाल ने बताया कि वह बैनामा के आधार पर कब्जा दिलाने गए थे। धारा 141 का आदेश न्यायालय ने किया था उसी के हिसाब से मेड़बंदी कराने गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें