ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीनवाबगंज व महंगापुर की टीम रही कबड्डी की विजेता

नवाबगंज व महंगापुर की टीम रही कबड्डी की विजेता

महंगापुर के बमनगर में शहीद संत बाबा जरनैल सिंह की याद में गुरमत समागम का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय समागम के बाद खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें स्थानीय के अलावा बाहरी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।...

नवाबगंज व महंगापुर की टीम रही कबड्डी की विजेता
हिन्दुस्तान संवाद,पलिया महंगापुर-खीरीFri, 11 Oct 2019 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

महंगापुर के बमनगर में शहीद संत बाबा जरनैल सिंह की याद में गुरमत समागम का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय समागम के बाद खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें स्थानीय के अलावा बाहरी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ओपन कबड्डी में नवाबगंज की टीम विजेता रही जबकि 62 किलो में महंगापुर की टीम ने अपनी जीत दर्ज की। आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत पंजाब से समागम में शामिल हुए संत बाबा सुखविंदर सिंह ने अरदास के बाद की गई। ओपन कबड्डी में नवाबगंज व नजीबाबाद के बीच टक्कर हुई जिसमें नवाबगंज ने मैच जीता जबकि 62 किलोग्राम कबड्डी फाइनल में महंगापुर की टीम विजेता रही। वालीबॉल मैच में माननगर की टीम ने सुमन नगर को हराया। खेल प्रतियोगिताओं में बाबा बलवीर सिंह, ज्ञान सिंह, जसकरण सिंह, मूलचंद यादव, गुल्लू बाजवा, मिंटू बाजवा, काका बाजवा आदि  का विशेष योगदान रहा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें