ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीस्टेशन को किया गंदा तो देना होगा 500 जुर्माना

स्टेशन को किया गंदा तो देना होगा 500 जुर्माना

सावधान हो जाए रेलवे परिसर स्टेशन और ट्रेन में गंदगी करना भारी पड़ सकता है। रेलवे ने गंदगी करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना करने जा रहा...

स्टेशन को किया गंदा तो देना होगा 500 जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीTue, 17 Sep 2019 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सावधान हो जाए रेलवे परिसर स्टेशन और ट्रेन में गंदगी करना भारी पड़ सकता है। रेलवे ने गंदगी करने वालों पर 500 रुपए जुर्माना करने जा रहा है। रेलवे स्वच्छता ही सेवा अभियान चला रहा है। इसमें मंगलवार को रेलवे कर्मचारियों ने श्रमदान कर रेलवे स्टेशन को साफ सुथरा किया। मंगलवार को लखीमपुर स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेल कर्मचारियों ने साफ सफाई की।

इसके साथ ही गंदगी न करने और न करने देने को लेकर शपथ भी ली। अभियान के चलते स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म के साथ ही रेलवे ट्रैक की भी साफ सफाई की गई। साथ ही झाड़ू भी लगायी। लोगों को गंदगी न करने की अपील की। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक ब्रजलाल राम, स्टेशन मास्टर मनोज कुमार, एसपी गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, एसई कमल श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रताप, अरपीएफ चौकी प्रभारी अरविंद राय, हेल्थ इस्पेक्टर अजयकुमार शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इस तरह चलेगा अभियान

17-20 सितंबर-स्वच्छ स्टेशन, 21-22 स्वच्छ रेलगाड़ी, 23 सितंबर स्वच्छ परिसर,24-25 स्वच्छ आहार,26-27 स्वच्छ नीर, 28 सितंबर स्वच्छ प्रसाधन, 29 सिंतबर स्वच्छ प्रतियोगिता, 30 सितंबर समीक्षा, 2 अक्टूबर प्लास्टिक कचरा संग्रह दिवस मनाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें