ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीविवाद के बाद सिपाही को पीटा

विवाद के बाद सिपाही को पीटा

निघासन-खीरी। पुरैना गांव के इतवारी के मुताबिक वह लखनऊ से अपनी बहन सरोजनी को विदा कराकर निजी बस से लखीमपुर से निघासन आ रहा था। उसी सीट पर बिना वर्दी...

विवाद के बाद सिपाही को पीटा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 14 Mar 2022 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

निघासन-खीरी। पुरैना गांव के इतवारी के मुताबिक वह लखनऊ से अपनी बहन सरोजनी को विदा कराकर निजी बस से लखीमपुर से निघासन आ रहा था। उसी सीट पर बिना वर्दी सिपाही बैठा था। इसी बीच इतवारी और सिपाही के बीच कहासुनी हो गई। सिपाही दिलदार के मुताबिक इतवारी शराब पीकर अनाप-शनाप बक रहा था। इस पर उसके टोकने पर इतवारी ने उसको भी अपशब्द कहे। शाम को निघासन चौराहे पर उतरने पर सिपाही उसे थाने ले जाने लगा। जाने से मना करने पर उसे पीट दिया। काफी खुशामद करने पर उसे घर जाने दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें