ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीचैती मेले में प्रतिभाओं के लिए दिलाया जाए मंच

चैती मेले में प्रतिभाओं के लिए दिलाया जाए मंच

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कपिलश के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर चैती मेले के दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ीं प्रतिभाओं को मंच दिलवाने की मांग की...

चैती मेले में प्रतिभाओं के लिए दिलाया जाए मंच
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 14 Mar 2018 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था कपिलश के पदाधिकारियों ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर चैती मेले के दौरान आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ीं प्रतिभाओं को मंच दिलवाने की मांग की है। बुधवार को कपिलश के पदाधिकारी नगर पालिका पहुंचे और उन्होंने पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है कि इस वर्ष चैती मेले में आर्ट एंड क्राफ्ट से जुड़ी प्रतिभाओं के लिए कपिलश मंच बनवाया जाए। गोला शहर में तमाम ऐसी प्रतिभाएं हैं जो अपने शहर का नाम प्रदेश, देश, विदेश तक पहुंचाने में सक्षम हैं, पर इन प्रतिभाओं को कोई मंच न मिल पाने से वह घर परिवार से एक सीमित आर्थिक सहयोग के कारण धीरे-धीरे कला जीवन से दूर होती जाती हैं।

इस मंच के माध्यम से ऐसी प्रतिभाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करके उन्हें अपनी कला निखारने का मौका दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में रजनीश गुप्ता, क्रषांग गुप्ता, अमोलक सिंह, जुनैद इराकी, कुंदन विष्ट, अंकित शाह, शहनवाज, चन्द्रप्रकाश मौर्य, दुर्गेश कुमार, आमिर खान सईदी, शशि गुप्ता, गंगा देवी गुप्ता, समीर अंसारी शामिल हैं।

तमाम सभासदों ने भी किया समर्थन

कपिलश के इस ज्ञापन पर शहर के 20 सभासदों ने अपना समर्थन जाहिर किया है। सभासदों का कहना है कि ऐसे प्रतिभाओं को मंच मिल जाने से निसंदेह उनकी प्रतिभा निखरेगी जिससे प्रतिभावान बच्चे आगे बढ़ सकेंगे। समर्थन देने वालों में आशीष अवस्थी, अचल अवस्थी, हर्ष अवस्थी, पियूष मिश्रा, अन्नू शुक्ला, राजेश गुप्ता, कृष्ण कुमार उर्फ हरिओम वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, मीरा उर्फ फातिमा, रेनू वर्मा, शशि प्रभा तिवारी, सौरभ तिवारी, ममता कटियार, पंकज गुप्ता, सुशील कश्यप, हुस्ना, राजेश वर्मा, रचना जायसवाल, गुड़िया और फरनाज कफील शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें