ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीपुरानी पेंशन बहाली को आन्दोलन आज, निकाली बाइक रैली

पुरानी पेंशन बहाली को आन्दोलन आज, निकाली बाइक रैली

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच छह फरवरी से धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने शहर में बाइक रैली निकाली और शिक्षक व कर्मचारियों से धरना प्रदर्शन में...

पुरानी पेंशन बहाली को आन्दोलन आज, निकाली बाइक रैली
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 06 Feb 2019 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच छह फरवरी से धरना प्रदर्शन करने जा रहा है। इसको लेकर मंगलवार को कर्मचारियों ने शहर में बाइक रैली निकाली और शिक्षक व कर्मचारियों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। विलोबी मेमोरियल प्रांगण में एकत्र होकर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इसमें पीडल्यूडी , कलेक्ट्रेट, जिला पूर्ति विभाग, कोषागार, बीएसए कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक, विकास भवन व तहसील के कर्मचार शामिल हुए। रैली गांधी चौराहा पर पहुंची। यहां संबोधित करते हुए अध्यक्ष संजीव त्रिपाठी व मंच के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद पुष्कर ने संबोधित किया।

उन्होंने सभी कर्मचारियों से रैली में शामिल होने की अपील की। इस दौरान शैलेन्द्र कुमार सिंह, बलराम सिंह, गया प्रसाद, अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण प्रताप सिंह, सिंचाई विभाग के सत्यवान वर्मा, लेखपाल संघ के अध्यक्ष उदयभान सिंह, जिला मंत्री अमरीष कुमार, अनूप सिंह, चकबंदी विभाग, वाणिज्य कर विभाग, के अलावा देशराज वर्मा, मनोज शुक्ला, प्रभाकर शर्मा, रितेश मिश्रा आदि सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी अधिकारी रैली में भाग लिया। मांग न माने जाने के विरोध में छह फरवरी से 12 फरवरी तक महाहड़ताल का ऐलान किया। सभी ने कहा कि कार्य बहिष्कार के साथ अधिकारियों का फोन भी रिसीव नहीं करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें