ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीलखीमपुर में बाघ को पकड़ने के लिए विभाग ने लगाया पिंजड़ा

लखीमपुर में बाघ को पकड़ने के लिए विभाग ने लगाया पिंजड़ा

लोगों के बढ़ते विरोध और दहशत को देखते हुए वन विभाग ने रोशननगर पहुंच बाघ पकड़ने को पिंजड़ा लगाया है। सोमवार की रात बाघ ने पड़ोसी गांव बुधेली नानकार में एक को मौत के घाट उतार दूसरे को घायल करने के बाद...

लखीमपुर में बाघ को पकड़ने के लिए विभाग ने लगाया पिंजड़ा
हिन्दुस्तान संवाद,गोला गोकर्णनाथ-खीरीTue, 31 Dec 2019 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लोगों के बढ़ते विरोध और दहशत को देखते हुए वन विभाग ने रोशननगर पहुंच बाघ पकड़ने को पिंजड़ा लगाया है। सोमवार की रात बाघ ने पड़ोसी गांव बुधेली नानकार में एक को मौत के घाट उतार दूसरे को घायल करने के बाद रोशननगर में आबादी के निकट एक बग्गर से पड्डे को निवाला बना दिया था। जिसकी सूचना वन विभाग को मिली तो विभाग ने लोगों का गुस्सा भांप रेंजर मोबीन खां अपनी टीम के साथ रोशननगर पहुंचे और लोगों से सतर्क रहने को कहा है। आश्वासन दिया है कि बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए कैमरे लगवाए जाएंगे जिससे बाघ किस दिशा में है और उसे वापस जंगल लौटाया जा सके। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें