ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीघर के भीतर चारपाई पर मिला ग्रामीण का शव

घर के भीतर चारपाई पर मिला ग्रामीण का शव

ईसानगर थाना क्षेत्र के सन्डौरा कलां गांव में घर में ही एक ग्रामीण की संदिग्ध मौत हो गई। सुबह चारपाई पर शव पाए जाने की सूचना...

ईसानगर थाना क्षेत्र के सन्डौरा कलां गांव में घर में ही एक ग्रामीण की संदिग्ध मौत हो गई। सुबह चारपाई पर शव पाए जाने की सूचना...
1/ 2ईसानगर थाना क्षेत्र के सन्डौरा कलां गांव में घर में ही एक ग्रामीण की संदिग्ध मौत हो गई। सुबह चारपाई पर शव पाए जाने की सूचना...
ईसानगर थाना क्षेत्र के सन्डौरा कलां गांव में घर में ही एक ग्रामीण की संदिग्ध मौत हो गई। सुबह चारपाई पर शव पाए जाने की सूचना...
2/ 2ईसानगर थाना क्षेत्र के सन्डौरा कलां गांव में घर में ही एक ग्रामीण की संदिग्ध मौत हो गई। सुबह चारपाई पर शव पाए जाने की सूचना...
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 09 Oct 2019 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

ईसानगर थाना क्षेत्र के सन्डौरा कलां गांव में घर में ही एक ग्रामीण की संदिग्ध मौत हो गई। सुबह चारपाई पर शव पाए जाने की सूचना पर ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक कैलाश यादव ने ग्रामीण की मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की नाक से निकला खून और गले पर मौजूद निशान मौत पर सवाल खड़े कर रहे थे।

अलबत्ता मृतक की पत्नी औऱ बेटे ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा कि मृतक शराब पीकर देर शाम घर पहुंचा और चारपाई पर सो गया। जिसकी सुबह लाश बरामद हुई। उधर गांव के कुछ लोगों का कहना था कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक वे मृतक के साथ उसके दरवाजे पर रहे। तब तक वह किसी किस्म के नशे में नहीं था।सन्डौरा कलां निवासी राममिलन मिश्रा (48) पुत्र बच्चा लाल मिश्रा का शव घर के भीतर चारपाई पर बरामद हुआ। शव देखने वालों के मुताबिक राममिलन की नाक से खून निकला हुआ था और उसके गले पर भी निशान मौजूद थे। मौत के बाबत घर मे मौजूद मृतक की पत्नी और बेटे ने इतना ही बताया कि राममिलन शराब पीकर आया था। जो चारपाई पर सो गया और सुबह उसका शव मिला। अन्य किसी तरह की जानकारी से दोनों ने इंकार किया। उधर गांव के लोग मौत के बारे में अलग ही बात कह रहे थे। ग्रामीणों की मानें तो वह देर रात तक सामान्य स्थिति में था। ऊपर से नाक से निकला खून और गले के निशान सामान्य मौत पर सवाल खड़े करते हैं। शव बरामदगी की सूचना पर ईसानगर थाने के एसआई कैलाश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मौत को संदिग्ध मान शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस बाबत उपनिरीक्षक कैलाश यादव ने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत सामान्य प्रतीत नहीं हो रही थी। जिस वजह से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें