ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण पूरा, दिए प्रमाणपत्र

ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण पूरा, दिए प्रमाणपत्र

आल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं, युवतियों को 30 दिवीय ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को इसका...

ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण पूरा, दिए प्रमाणपत्र
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 18 Aug 2019 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

आल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में महिलाओं, युवतियों को 30 दिवीय ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को इसका समापन समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी कंमाडेन्ट तृतीय वाहिनी विजय सिंह की पत्नी पूजा यादव मौजूद रहीं। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए। साथ ही कहा कि जो हुनर उन्होंने सीखा है उसका प्रयोग करते हुए अपना व्यवसाय करें जिससे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

मुख्य अतिथि पूजा यादव ने प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि महिलाएं समाज में पुरुषों से किसी भी प्रकार से कम नही हैं। महिलाएं हर क्षेत्र में लगातार उन्नति कर रही हैं। अपने व्यसाय की ओर अपने घर से निकल कर जो एक कदम बढ़ाने का साहस किया है। इसी प्रकार एक-एक सीढ़ियां चढ़ते हुए निरन्तर प्रगति करते हुए समाज में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करें। अग्रणी जिला प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि व्यवसाय कर अपने परिवार की आय में वृद्धि कर सकती हैं। संस्थान के निदेशक एसके जायसवाल ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को 30 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा मोटिवेशनल क्लासेज व खेलों के माध्यम से भी उनकों बताया गया कि उनकों कैसे बाजार में अपने व्यवसाय को बनाए रखते हुए निरन्तर प्रगति करते रहना है। प्रमाणपत्र पाकर प्रशिक्षणार्थी खुश नजर आईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें