ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीतीन तलाक पर शहर में जश्न का माहौल, बांटी मिठाई

तीन तलाक पर शहर में जश्न का माहौल, बांटी मिठाई

तीन तलाक बिल पास होने पर बुधवार को शहर में जश्न का माहौल देखा गया। महिलाओं ने शहर की सड़कों पर भ्रमण कर लोगों में मिठाई बांटी और खुशी का इजहार...

तीन तलाक पर शहर में जश्न का माहौल, बांटी मिठाई
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीWed, 31 Jul 2019 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन तलाक बिल पास होने पर बुधवार को शहर में जश्न का माहौल देखा गया। महिलाओं ने शहर की सड़कों पर भ्रमण कर लोगों में मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया। तीन तलाक बिल पास होने पर बुधवार को शहर में जश्न मनाया गया। आदि शक्ति फाउंडेशन संस्था की महिलाओं ने शहर की सड़कों पर भ्रमण कर अपनी खुशी का इजहार किया और लोगों में मिठाई बांटी।

संस्था की संरक्षक डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने बताया कि इस बिल के पास होने से मुस्लिम महिलाओं को पुरानी चली आ रही कुरीतियों से आजादी मिली है। इसीलिए इस बिल की सराहना की जा रही है। इरा ने बताया कि आने वाले समय में मुस्लिम महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा और जो पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करके तलाक देगा। उस पर सख्त कार्रवाई होगी और उसे जेल जाना पड़ेगा। इस मौके पर मधुलिका त्रिपाठी, सुनीता शुक्ला, रेणुका टंडन, नीति पुरी, अलकापुरी, मोनी पांडे, सुमन वर्मा और आशा दीक्षित समेत कई महिलाएं मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें