ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीप्रवेश फार्म लेने को बैंक में उमड़ी भीड़, 29 तक होगा वितरण

प्रवेश फार्म लेने को बैंक में उमड़ी भीड़, 29 तक होगा वितरण

राजकीय महाविद्यालय प्रशासन ने शहर की जिला सहकारी बैंक में शनिवार से बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष के प्रवेश फार्मो का वितरण शुरू कराया...

प्रवेश फार्म लेने को बैंक में उमड़ी भीड़, 29 तक होगा वितरण
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 17 Jun 2019 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महाविद्यालय प्रशासन ने शहर की जिला सहकारी बैंक में शनिवार से बीए व बीकॉम प्रथम वर्ष के प्रवेश फार्मो का वितरण शुरू कराया था। सोमवार को फार्म वितरण के दूसरे दिन बैंक में फार्म लेने वाले छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ लगी रही। प्रवेश फार्मों का वितरण 29 जून तक लगातार किया जाएगा।

शहर की पटिहन रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया का दौर शुरू कर दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया के पहले चरण में महाविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश फार्मों का वितरण शुरू कराया है जो 29 जून तक चलेगा। सोमवार को प्रवेश फार्म वितरण के दूसरे दिन माल गोदाम रोड पर स्थित जिला सहकारी बैंक में छात्र-छात्राओं की खासी भीड़ उमड़ी। बैंक के मैनेजर एम रहमान ने बताया कि पहले दिन बीए के 62 तथा बीकॉम के 15 फार्म बिके थे जबकि सोमवार को दूसरे दिन बीए के 136 व बीकॉम के 8 फार्मों का वितरण किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें