ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरी बरगदिया में तनाव बरकरार, नहीं हुआ समझौता

बरगदिया में तनाव बरकरार, नहीं हुआ समझौता

कोतवाली क्षेत्र के बरगदिया गांव में देवी मठिया और लैट्रीन टैंक को लेकर दो समुदायों में छिड़ा विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। रविवार को एसडीएम और सीओ ने गांव पहुंच दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, पर...

 बरगदिया में तनाव बरकरार, नहीं हुआ समझौता
हिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 26 Jun 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के बरगदिया गांव में देवी मठिया और लैट्रीन टैंक को लेकर दो समुदायों में छिड़ा विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। रविवार को एसडीएम और सीओ ने गांव पहुंच दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, पर नतीजा नहीं निकला। बरगदिया गांव में देवी भगवती की प्राचीन मठिया के पास दूसरे समुदाय द्वारा लैट्रीन टैंक खोदे जाने के विरोध में हंगामा हो गया था। प्रशासन ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए गड्ढे को पटवा दिया था। उसके बाद दोनों समुदायों में तनाव बन गया। तनाव को देखते हुए रविवार को एसडीएम सदर आलोक वर्मा, सीओ गोला अभिषेक प्रताप, कोतवाल एके सिंह अपने दलबल के साथ बरगदिया पहुंचे और दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते की कोशिश की, पर बात नहीं बनी। एक समुदाय का कहना है कि मठिया के आस पास चबूतरा बनाया जाए जिससे उन्हें पूजा अर्चना करने में कोई दिक्कतें न हों। जबकि दूसरा समुदाय इस पर सहमत नहीं है। उसका कहना है कि केवल मिट्टी का चबूतरा बनाया जा सकता है। अधिकारियों की मौजूदगी में लोग उग्र हो गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने बमुश्किल उन्हें शांत किया और दोनों पक्षों की तरफ से शान्तिभंग की कार्रवाई कर तमाम लोगों को पाबंद किया है। मामले में क्षेत्रीय विधायक द्वारा दखल न देने से लोगों में खासी नाराजगी देखी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें