मितौली में सांड़ के हमले से किशोर घायल
संवाददाता आवारा सांड़ के हमले से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सांड़ के हमले से बालक के पेट में गंभीर घाव बताएं जा रहे है। उसे आनन-फानन...
मितौली-खीरी।
आवारा सांड़ के हमले से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सांड़ के हमले से बालक के पेट में गंभीर घाव बताएं जा रहे है। उसे आनन-फानन में मितौली सीएचसी लाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
मितौली ग्राम पंचायत के गांव जमुनहिया के रहने वाले मनीष का बेटा गोलू (10) अपने मकान के पास मौजूद था। इसी दौरान उधर से निकले एक आवारा सांड ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताते हैं गोलू के पेट सांड का सींग घुस गया है। आनन-फानन में उसको मितौली सीएचसी लाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बताते चलें कि इसके पहले भी दीपावली वाले दिन ही पास के ही गांव भंडेवरा के रहने वाले किसान भभूती पर भी सांड़ ने हमला कर दिया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। क्षेत्र में लगातार आवारा सांड़ों का आतंक देखा जा रहा है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
