ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीमितौली में सांड़ के हमले से किशोर घायल

मितौली में सांड़ के हमले से किशोर घायल

संवाददाता आवारा सांड़ के हमले से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सांड़ के हमले से बालक के पेट में गंभीर घाव बताएं जा रहे है। उसे आनन-फानन...

मितौली में सांड़ के हमले से किशोर घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 27 Dec 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

मितौली-खीरी।

आवारा सांड़ के हमले से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सांड़ के हमले से बालक के पेट में गंभीर घाव बताएं जा रहे है। उसे आनन-फानन में मितौली सीएचसी लाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

मितौली ग्राम पंचायत के गांव जमुनहिया के रहने वाले मनीष का बेटा गोलू (10) अपने मकान के पास मौजूद था। इसी दौरान उधर से निकले एक आवारा सांड ने उस पर अचानक हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताते हैं गोलू के पेट सांड का सींग घुस गया है। आनन-फानन में उसको मितौली सीएचसी लाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बताते चलें कि इसके पहले भी दीपावली वाले दिन ही पास के ही गांव भंडेवरा के रहने वाले किसान भभूती पर भी सांड़ ने हमला कर दिया था। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। क्षेत्र में लगातार आवारा सांड़ों का आतंक देखा जा रहा है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े