ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीशिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया एकता का पाठ

शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया एकता का पाठ

भीरा स्थित वन बीट पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को...

शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया एकता का पाठ
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीSun, 01 Nov 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

भीरा-खीरी।

भीरा स्थित वन बीट पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें एकता का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. अमित वर्मा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सरदार पटेल के जीवन दर्शन से रूबरू से कराया। बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से ही भारत को एकता के सूत्र में बांधा जा सका है। उनका योगदान अतुलनीय है। प्रत्येक भारतवासी उनके किए गए कार्यों का ऋणी रहेगा। आज भारत देश विश्व के सबसे प्रगतिशील देशों में शुमार होता है। इसका हर भारतीय को गर्व है। इस मौके पर छात्र छात्राएं एवं अध्यापक मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य रुप से रुकमणी गंगवार, कर्मवीर कौर गिल आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े