शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाया एकता का पाठ
भीरा स्थित वन बीट पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को...
भीरा-खीरी।
भीरा स्थित वन बीट पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें एकता का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. अमित वर्मा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सरदार पटेल के जीवन दर्शन से रूबरू से कराया। बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के अथक प्रयासों से ही भारत को एकता के सूत्र में बांधा जा सका है। उनका योगदान अतुलनीय है। प्रत्येक भारतवासी उनके किए गए कार्यों का ऋणी रहेगा। आज भारत देश विश्व के सबसे प्रगतिशील देशों में शुमार होता है। इसका हर भारतीय को गर्व है। इस मौके पर छात्र छात्राएं एवं अध्यापक मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य रुप से रुकमणी गंगवार, कर्मवीर कौर गिल आदि मौजूद रहे।
