ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखीमपुरखीरीबच के रहना! खेत में आ रहे हैं अजगर

बच के रहना! खेत में आ रहे हैं अजगर

तराई के जिला खीरी में इन दिनों बाघ और तेंदुए के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अजगर भी परेशानी का सबब बन रहे हैं। सर्दी का मौसम अजगर को धूप सेकने के...

बच के रहना! खेत में आ रहे हैं अजगर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखीमपुरखीरीMon, 01 Feb 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

लखीमपुर खीरी।

तराई के जिला खीरी में इन दिनों बाघ और तेंदुए के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अजगर भी परेशानी का सबब बन रहे हैं। सर्दी का मौसम अजगर को धूप सेकने के लिए बाहर खींच कर ले आ रहा है। इनसे ग्रामीणों के मवेशी और बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है।

जिले में इन दिनों आए दिन ही किसी ना किसी गांव में अजगर देखे जाने की खबर मिल रही है। कभी-कभी अजगर खेतों और बांस की थनिया से निकलकर ग्रामीणों के घरों के आसपास भी पहुंच जा रहे हैं। अजगर देखे जाने पर ग्रामीण वन विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं। वन विभाग इन्हें पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इनको जंगल में छोड़ रहे हैं। जनवरी माह में वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार करीब 112 रेस्क्यू ऑपरेशन अजगर को लेकर चलाए गए। यानी की 112 अजगर को पकड़कर जंगल छोड़ा गया है। अभी तक वन विभाग बाघ और तेंदुए को लेकर लोगों को सजग रहने के लिए ही जागरूकता अभियान चला रहा था। इन दिनों अजगर को लेकर भी इसी तरह का अभियान चल रहा है।

बाघ की तरह है अजगर का रुतबा

-अजगर कोई आम सांप नहीं है। इसका रुतबा भी बाघ जैसा ही है। यह सांप संरक्षित जीवों की अनुसूची में शामिल है। इसी अनुसूची का हिस्सा बाघ है। बावजूद इसके अजगरों को लेकर कोई प्लानिंग या योजना विभाग के पास नहीं है। अजगर अक्सर निकलकर कर खेतों में आ जाते हैं। फिर इनको जंगलों में छोड़ा जाता है। एक वन अधिकारी के मुताबिक, कई बार ग्रामीण पर हमला भी कर देते हैं।

-------

यहां निकल रहे अजगर

-मोहम्मदी, पिपरिया, रेहरिया, ढखेरवा, निघासन, खमरिया, सिसैया, महंगापुर, पलिया के रिहायशी इलाकों में अजगर पाए गए हैं।

------------

शरीर का तापमान बरकरार रखने को बाहर निकल रहे अजगर

खीरी जिला तराई का क्षेत्र है। इसमें हर जगह अजगर पाए जाते हैं। सर्दी के मौसम में अपने शरीर का तापमान सही रखने के लिए अजगर बाहर निकल आते हैं। इसके चलते यह दिखाई भी अधिक पड़ते हैं। वन विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन्हें फिर से जंगल में भेज रहा है। ग्रामीणों को अजगर दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

डॉ अनिल पटेल, डीडी बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व

----------

अजगर एनीमिया जगत का कार्डेटा संघ का सरीसृप है।

भारत का सबसे मोटा सांप अजगर ही है।

इसका वजन ढाई सौ पौंड तक होता है

इसकी लंबाई 7000 मिली मीटर

इसकी चौड़ाई 900 मिलीमीटर होती है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें