तीन डाक्टरों सहित 15 स्वास्थ्यकर्मी मिले अनुपस्थिति, रोका वेतन
Lakhimpur-khiri News - जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद वर्मा ने बेहजम और मितौली सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जिसमें 15 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति के चलते गैर हाजिर कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने की...

तहसील क्षेत्र की बेहजम व मितौली सीएचसी का जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें तीन डाक्टरों सहित 15 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थिति पाएं गए। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रमोद वर्मा ने मितौली तहसील क्षेत्र की बेहजम सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थिति मिले। जिसमें बेहजम सीएचसी की अर्श कांउसलर कहकशां परवीन, आप्टोमेट्रिस्ट आरबीएसके सचिन मिश्रा, फार्मासिस्ट आरबीएसके राघवेंद्र कुमार, एसटीएस अनिल राज, डॉ हरिओम आरबीएसके, बीसीपीएम संदीप मिश्रा, बीएएम शरदेन्दु श्रीवास्तव, बीपीएम इफ्तिखार खान, स्टाफ नर्स कुसुमलता वर्मा, स्टाफ नर्स लेबर रूम सरिता वर्मा, यूडीएसपी आपरेटर दीपक राज, बीपीएह्यू आपरेटर प्रियांशु बाथम अनुपस्थिति मिले। वहीं मितौली सीएचसी में डॉ राजेश वर्मा आरबीएसके, डॉ केके भार्गव आरबीएसके, अभिषेक गुप्ता डाटा एंट्री आपरेटर आईडीएसपी, अभिषेक मिश्रा डाटा एंट्री आपरेटर एनसीडी गैरहाजिर पाए गए। डा. प्रमोद वर्मा ने बताया कि दोनों सीएचसी में गैर हाजिर मिले कर्मचारियों का एक दिन वेतन काटते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।